जालंधर । सड़क पर 130 की स्पीड पर कार चला कईयो को उड़ाने वाले कार चालक की कार ने महिला के एेसे टक्कर मारी कि महिला 20 फ़ुट हवा में उड़ी। जिसके बाद कई अन्य वाहनों के टक्कर मारने के बाद कार चालक कार छोड़ फरार बोल गया। मौके पर महिला की दोनों टाँगे टूट गई पर इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। घटना जालंधर के कस्बा कठार के बस स्टैंड के सामने की है। जहाँ एक तेज़ रफ़्तार कर ने एक राह चलती महिला को जबरदस्त टक्कर मार दी। घायल महिला को लोगों ने असपताल में भर्ती करवाया। घायल महिला की एक्सीडेंट के दौरान दोनों टंगे टूट गई और आज सुबह इलाज दौरान महिला ने दम तोड़ दिया । घायल महिला की पहचान गुरमेश कौर के रूप में हुई है ।
मृतका की बहू मनजीत कौर ने कहा कि उनकी सास कहीं काम से जा रहे थी कि तभी होशियारपुर रोड पर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी ओर मौके से कार का ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया और वहां खड़े लोगों की सहायता से गुरमेश कौर को अस्पताल पहुंचाया गया । वहीं मनजीत कौर का कहना है कि 5 दिन हो गए मेरी सास गुरमेश कौर अस्पताल में दाखिल है और कोई भी पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचा और आज गुरमेश कौर की मृत्यु हो गई है । वहीं दूसरी ओर जब थाना आदमपुर के एएसआई नरेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि कार का मालिक पकड़ लिया है और पर्चा दर्ज कर दिया गया है। दूसरी ओर जब एएसआई नरेंद्र से पूछा कि 5 दिन हो गए कोई भी पुलिस अधिकारी गुरमेश कौर के परिवार से नहीं मिला। जबकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार हमारा पुलिस मुलाजिम हस्पताल जाता था। अब पुलिस कार सवार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कावाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.