सोमवार, 26 अगस्त 2019

मकान में लगी भीषण आग,एक जिंदा जला

कुल्‍लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां के अधीन पड़ते कराड़सू पंचायत के तहत शेयापानी में एक मकान में देर रात भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में मकान जलकर राख हो गया। वहीं मकान में सो रहा एक नेपाली युवक भी जिंदा जल गया। घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे से कुछ मानव अस्थियां बरामद की। गांव में सड़क न होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ी घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई। ऐसे में स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटाकर मकान में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की और इस घटना के दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जानकारी के अनुसार इस घटना के पीछे बिजली के शॉर्ट सर्किट को वजह बताया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि गांव में आधी रात को अचानक चुनी लाल नेगी के मकान में आग लग गई। यह मकान बगीचे में बना हुआ था। इस घटना में मकान व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस मकान में बगीचे की चौकीदारी के लिए एक नेपाली रखा हुआ था, जोकि इस घटना के दौरान वहीं सो रहा था जोकि जिंदा ही जल गया। वहीं ग्राम पंचायत उपप्रधान परमानंद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रभावित परिवार को प्रशासन उचित मुआवजा दे और राहत प्रदान करे। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार का सारा सामान आदि भी जलकर राख हो गया। वहीं स्थानीय पुलिस के उच्च अधिकारीयों का कहना है कि घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की...