शनिवार, 10 अगस्त 2019

मानक में निलंबित,4 अधिशासी-अभियंता

नगर निगम के अधिशासी अभियंता समेत चार इंजीनियरों को निलम्बित करने की हुई संस्तुति
अलीगढ़ । जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने नगर निगम द्वारा निर्मित कराये नालों का मानक के अनुसार निर्माण नहीं होने की शिकायत पर गुणवत्ता का सत्यापन करने के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में टीम गठित की। जांच में टीम ने चार में से तीन नालों की शिकायतों को सही पाया।साथ ही नालों में लगी निर्माण सामग्री उचालकर प्रयोगशाला को जाॅच के लिए भिजवाई जा रही है। वहीं नगर निगम के अधिशासी अभियंता,अवर अभियंता व दो जेई को निलम्बित करने और पैसे की दुरूपयोग करने पर ठेकेदारों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराने की संस्तुति की गई है।मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा ने बताया कि इन नालों के निर्माण के दौरान इंजीनियरों ने लापरवाही बरती है। इसलिए इनको तत्काल निलम्बित कर कारण बताओं नोटस दिये जाने की तथा निर्माणकार्य में धनराशि का दुरूपयोग करने पर ठेकेदारों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराकर धनराशि की वसूलयावी करने की संस्तुति करते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है।उन्होंने बताया कि इन इंजीनियरों नगर निगम निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रमाकांतराम,अवर अभियंता सिब्ते हैदर,जूनियर इंजीनियर अमरीश वर्मा व असलम है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...