महिला ने दी न्याय न मिलने पर बेटी संग आत्मदाह की धमकी
जालौन ! उरई कोतबाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दौलतपुरा निबासी श्रीमती अशोका देवी पत्नी मिथलेश कुमार मीडिया से बात करते हुए बताया की गाँव में बगल के घर से शालिनी पुत्री शिवबालक को उरई निबासी सूरज भगा ले गया है! जिसकी कम्प्लेंट पुलिश में शिवबालक ने की कम्प्लेंट में पुत्री के पिता शिवबालक ने मेरा नाम और मेरी पुत्री पूजा का नाम पुरानी दुश्मनी के कारण लिखाया है! अशोका देवी ने बताया की मेरा और मेरी पुत्री पूजा का इस केश से कोई मतलब नही है फिर भी पुलिश मेरे घर आकर गाली गलौज कर रही है! और परेशान कर रही है । साथ ही शिवबालक मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहां है।अशोका देवी ने बताया की मैने इसकी कम्प्लेंट महिला आयोग दिल्ली मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस अधीक्षक जालौन जिलाधिकारी जालौन को डाक द्वारा भेज दी है और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। साथ ही अशोका देवी ने न्याय न मिलने पर अपनी बेटी पूजा के संग न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की बात कही है और इसका जिम्मेदार पुलिश प्रशाशन और सरकार को बताया है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.