सोमवार, 12 अगस्त 2019

मा ने बच्चों के साथ पिया जहर, मौत

सुकमा । कुकानार थाना क्षेत्र के पालेम गांव में एक मां ने अपने ही दो बच्चों को जहर पिला दिया। इसके बाद महिला ने खुद भी जहर पी लिया। जिसमें इलाज के दौरान मां और छोटी बेटी की मौत हो गई है वहीं दूसरी बेटी का इलाज जारी है। महिला ने यह कदम क्यों उठाया इसका खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है जिस वक्त महिला ने घटना को अंजाम दिया उस वक्त मृत महिला की सांस घर पर मौजूद थी। हालां​कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है मृतका की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वो लगातार कुछ न कुछ उटपटांग हरकत करती थी।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा के पालेम गांव में मृत महिलर हुंगा दूधी ने बीते रविवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे घटना को अंजाम दिया। हुंगा दूधी ने अपने तीन बच्चों को जहर खिलाने के लिए कमरे में बंद करने की कोशिश की। जिसके बाद बड़ी बेटी सरिता को मां पर शक हुआ तो वह भाग गई। इसके बाद हूंगा ने अपने दो अन्य बच्चों ममिता दूधी उम्र 6 माह और संजना दूधी 3 साल को जहर पिला दिया। इससे ममिता की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बच्ची का इलाज जारी है। फिलहार उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...