शनिवार, 24 अगस्त 2019

लाइनमैन की ऑफिस में पीट-पीटकर हत्या

बिलासपुर। पैसों के लेनदेन और पुरानी रंजिश की वजह से बिजली विभाग में कार्यरत लाइनमैन की उसके ही कार्यालय में पीट-पीटकर हत्या कर दीगयी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेहरू नगर इलाके में घटी इस घटना से पूरे शहर में सनसनी है। राजाराम महरा बतौर लाइनमैन काम करता था। शुक्रवार रात को वह अपनी ड्यूटी पर नेहरू नगर स्थित ऑफिस में ही था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान बिजली विभाग में ही ठेकेदार के तहत काम करने वाला सोनू माझी ऑफिस पहुंचा और विवाद के बाद राजाराम महरा पर रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से राजाराम संभल नहीं पाया और वही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने घायल राजा राम को सिम्स पहुंचाया। लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के कुछ घंटों में ही हालांकि आरोपी सोनू माझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या की असली वजह की पता की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...