शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

कुपोषण के खिलाफ मुख्यमंत्री का अभियान

महराजगंज। जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जनपद के बच्चों को कुपोषण से बचाने एवं जनपद के हर गांव में लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के सख्त निर्देश दिया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पोषण माह के अंतर्गत 0-5 वर्ष व 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चो पौष्टिक आहार की व्यवस्था की जाए। जिससे उन्हे कुपोषण से बचाया जा सके। इसको जनपद प्रत्येक गांव में लोगो के बीच जाकर जागरूक करने की जरूरत है। जागरूकता से ही इस गम्भीर बीमारी से बचाव है। इसमें सभी अधिकारी बैठकर उसका दिशा-निर्देश बनाकर लोगो को जागरूक करने की योजना बनाएं। उन्होने सख्त चेतावनी दिया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय, सीडीओ पवन अग्रवाल, सीएमओ क्षमाशंकर पांडेय ,पीडी, डीडीओ सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...