सट्टा खाईबाडी घर के पास करने का विरोध करना पडा भारी।
मुरादाबाद। थाना कटघर अंतर्गत करूला के ख्वाजा नगर तसलीमा स्कूल के पीछे जहा रिक्शा चालक असलम नेअपने घर के पास सट्टा खिलाने बाले ,बडा नामक व्यक्ति व इस्तेकार से सटटा खाई बाडी का विरोध किया तो सटटा माफियाओ ने दर्जनो गुर्गे मयशस्त्रो के बुला लिये और जानलेगा हमला कर बुरी तरहा मारा पीटा। साथ ही हत्या करने के इरादे से वाईक पर बैठाकर ले गये। ये लोग जैसे ही रहमतनगर हाईवे पर पहुचे तो, वहां गस्त कर रही पुलिस आ गई। असलम ने शौर मचाया और वाईक से निचे गिर गया। पुलिस को आता देख सटटा माफिया चोर-चोर कहने लगे। पुलिस असलम और गुंडो को दस सराये चौकी ले गई। जहा पर पुलिस ने फिलगुड करके असलम को पीटकर सादे कागज पर ऑगूठा लगवा कर सभी को छोड दिया। सुबह होने पर असलम ने थाना कटघर पहुचकर आपबीती सुनाई और तहरीर देकर इस्तेकार पुत्र जुल्फुकार, जुम्मा उर्फ इकरार पुत्र रफीउद्दीन, बडा नामक सटटेबाज,व इकरार के छोटा भाई के खिलाफ कार्यवाही का अनुरोध किया। पुलिस ने तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर पीडित का मेडिकल कराया और कार्यवाही शुरू कर दी। बताते चले की जिले का सटटा किंग जुल्फुकार उर्फ बिटटू की मौत के बाद उसके लडके इस्तेकार ने सटटे का सामराज्य अपने हाथ में ले लिया। महानगर के कई स्थानो पर खुलेआम सटटा खाईबाडी कराने लगा। विगत दिनो भी एक महिला ने सटटे का विरोध किया था तो उसके घर में घुस कर बुरी तरहा मारापीटा थाा। जिसकी महिला ने रिपोर्ट कराई थी। लेकिन इतने पर भी सटट लगातार खुलेआम जारी है। ताजा मामला असलम का है असलम दूारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी जानसे मारने की धमकीया बराबर मिल रही है। सटटा भी बादस्तूर जारी हैै। अब देखना यह है पुलिस सटटा माफियाओ पर कडी कार्यवाही कर सटटा खाई बाडी को पूरी तरहा बंद कराती है या यूहीं खानापूर्ती कर मामले ऱफादफा करती है।
शुक्रवार, 16 अगस्त 2019
खाई बाड़ी का विरोध पड़ा भारी:मुरादाबाद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.