बुधवार, 28 अगस्त 2019

कश्मीर:पर्यटक बढावे के लिए मेगा प्लान

नई दिल्‍ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब सरकार का राज्य के बड़ा प्लान है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कश्मीर में पर्यटन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने मेगा प्लान तैयार किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि अगले महीने पर्यटन मंत्रालय का प्रतिमण्डल राज्य का दौरा करेगा। पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल के साथ टीम पहले लेह जाएगी फिर घाटी की यात्रा करेगी इस दौरान उन जगहों को चिन्हित किया जाएगा जहां पर्यटन को बूस्ट किया जा सकता है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में पर्यटको को बढ़ाने के लिए पहले ही पर्यटन मंत्रालय की सिफारिश पर हिमालय की 137 पर्वत चोटियां को गृह और रक्षा मंत्रालय मंजूरी दे चुका है इसमें कश्मीर की पर्वत चोटिया भी शामिल है।
इस प्लान के तहत केंद्र सरकार राज्य के टूरिस्ट गाइड को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही राज्य में टूरिस्टों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं जम्मू कश्मीर को लेकर आज गृह मंत्रालय की एक उच्चस्तरीय बैठक हो रही है। गृह सचिव की अध्यक्षता में होने वाली इस हाईलेवल मीटिंग में भारत सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि बैठक में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 के कार्यान्वयन पर चर्चा हो रही है जिसमें अतिरिक्त सचिव (जम्मू-कश्मीर) भी शामिल हैं।
उधर आज अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अधिकारियों का एक डेलिगेशन जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहा है जो दो दिनों तक यानी 27 और 28 अगस्त को वादी के अलग अलग इलाकों में जाकर ये देखेगा कि कहां और कैसे स्कूल, कॉलेज और दूसरे भवनों का निर्माण कराया जाए। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस मामले में कहा है कि विपक्ष के जो लोग ''राजनीतिक पूर्वाग्रह'' के चलते 370 से जुड़े कदम का विरोध कर रहे हैं, वो भी भविष्य में इसका समर्थन
 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...