शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

कश्मीर पर सिर्फ पाक से बात करेंगे:जयशंकर

नई दिल्ली। कश्मीर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा भारत कश्मीर पर अगर चर्चा करेगा तो केवल पाकिस्तान से करेगा और उसे इसके लिए किसी भी देश की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है।आपको बता दें आज बैंकॉक में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और भारत के विदेश मंत्री एस जशंकर की मुलाकात हुई। इस मुलाकात में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्री ने कहा है कि कश्मीर का मसला द्विपक्षीय है और इसमें किसी तीसरे की मध्यस्था की जरूरत नहीं है।जानकारी के मुताबिक जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष माइक पॉम्पियो को शुक्रवार को यह स्पष्ट किया कि यदि कश्मीर पर किसी वार्ता की आवश्यकता हुई, तो वह केवल पाकिस्तान के साथ होगी और द्विपक्षीय होगी। वह आसियान-भारत मंत्रिस्तीय बैठक, नौवें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्रियों की बैठक, 26वें आसियान क्षेत्रीय मंच और 10वें मेकोंग गंगा निगम मंत्रिस्तरीय बैठक समेत कई सम्मेलनों में भाग लेने यहां आए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...