राहुल गांधी ने पाकिस्तान को ठहराया कश्मीर में हिंसा का जिम्मेदार
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर में हिंसा को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने राजनीतिक मतभेद अलग रखते हुए कश्मीर मामले पर पाकिस्तान या फिर किसी भी अन्य देश के हस्तक्षेप को बर्दाश्त न करने की बात कही है। राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल से लगातार दो ट्वीट कर कश्मीर मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने अपने ट्वीट में सरकार से कई मुद्दों पर मतभेद की बात कही, लेकिन अन्य देशों को कश्मीर से दूर रहने की सलाह दे डाली। राहुल गांधी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा,
राहुल गांधी'मैं कई मुद्दों पर इस सरकार से सहमत नहीं हूं। लेकिन मैं साफ करना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला है और इस मामले में पाकिस्तान या फिर किसी भी अन्य देश के हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है.' राहुल गांधी ने अपने पहले ट्वीट में तो कश्मीर पर हस्तक्षेप न करने की बात कही, वहीं उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और उसे आतंक का समर्थन करने वाला देश बताया।
त्रिलोकी नाथ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.