मंगलवार, 20 अगस्त 2019

कलयुगी-मां:टॉयलेट में जन्म देकर बच्चे को फेंका

फारुख हुसैन


लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है जहां अस्पताल में एक मां अपने नवजात बच्चे को जन्म देकर उसे वहीं छोड़ कर चली गयी जिसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मच गया ।जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के टॉयलेट में एक मां अपने नवजात बच्चे को जन्म देकर वही फेंक कर चली गयी। बच्चे के शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था तथा सिर से खून बह रहा था और बदन पर तमाम खरोंचें थीं। ऐसा लग रहा था कि किसी ने बच्चे की जान लेने की नीयत से उसे टॉयलेट में फेंक दिया। पर अस्पताल प्रशासन की सतर्कता से बच्चे की जान बच गई।जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड से लगे शौचालय में दोपहर के वक्त एक तीमारदार गया तो वहां का नजारा देखकर सन्न रह गया। अस्पताल के टॉयलेट में एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर न कोई कपड़ा था और न ही किसी चीज में वह लिपटा था। टायलेट की फर्श पर बच्चा बेसुध पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी तुरंत अस्पताल प्रशासन को दी गई।


बच्चे के सिर से खून बह रहा था और शरीर पर चोट के निशान भी थे। अस्पताल प्रशासन ने बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया और उसका इलाज शुरू कराया। फिलहाल बच्चे को महिला अस्पताल के न्यू बॉर्न केयर यूनिट में रखा गया है। सीएमएस डॉ. आरके वर्मा ने बताया कि अब तक पता नहीं चला है कि बच्चा किसका है। पर हालत देखकर लगता है कि चंद घंटों पहले ही उसका जन्म हुआ होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...