गाजियाबाद-लोनी।नगर पालिका परिषद क सभी दावे झूठे करार साबित हो रहे हैं,की गई सभी कागजी कार्रवाई अपनी हकीकत बयां कर रही है। नगर की जनता अपनी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है। पीने के पानी से लेकर आवागमन के लिए सुचारू रास्तों की व्यवस्था नहीं कर पाई। नगर की जनता नगर पालिका से किस प्रकार अपेक्षा रख सकती है। किस प्रकार नगर पालिका जनता की समस्या का समाधान कर सकती है ।जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है। नगर पालिका में भ्रष्टाचार का नंगा खेल किया जा रहा है।भ्रष्टाचार के खेल में अधिकारी और नेता अपने वास्तविक कर्तव्य से भटक गए हैं या यूं कहिए कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी और नेता जनसमस्याओं के प्रति उदार हो गए हैं। गांव बाग रानप, वार्ड नं 30 स्थित नटो के मोहल्ले में पानी की समस्या से जनता का बुरा हाल है।
यहां पानी की लाइन भी बिछी हुई है लेकिन इस पानी की लाइन मे साल में एक या दो बार ही पानी आता है। इस मोहल्ले मे दो पानी के हैंडपंप भी है जो काफी दिनों से खराब पड़े है। नगर पालिका में ठीक कराने का आवेदन भी करा रखाा है । जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। वार्ड के सभासद के पास जाते है सिकायत लेकर तो वो सिर्फ हमें आश्वासन दे देते है। आप चिंता मत करो ठीक हो जाएगी। लेकिन बाद में कोई कार्यवाही नहीं होती। और तो और यहां पर नगर पालिका सफाई कर्मचारी 1 महीने मे एक बार आते हैै।नाली की कीचड़ निकाल कर वहीं खडंजे पर छोड़ देते है फिर वो कीचड़ दुबारा से नाली मै चली जाती है।
कमल सिंह वाल्मीकि
नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका की उदासीनता के चलते पानी की निकासी ना होने के कारण मंगलवार को हुई बरसात से दिल्ली सहारनपुर रोड शिव विहार,मेट्रो स्टेशन से लेकर इंदरपुरी दो नंबर तक एवं गाजियाबाद रोड पर रूपनगर तक जलमग्न हो गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं, क्षेत्र के कई गली-मोहल्लों में भारी जलभराव से लोगों को काफी समस्याएं होती है। गंदगी की भरमार हो रही है। जिससे बीमारी होने का खतरा बना हुआ है। वही लोनी क्षेत्र की कई पुलिस चौकियों में पानी भर गया है। जिसको निकालने के लिए पुलिसकर्मियों को पंप लगाने पड़ रहे हैं।
प्रमोद गर्ग
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.