शनिवार, 17 अगस्त 2019

कांग्रेस विस चुनाव में तलाश रही अपनी जमीन

रोहतक । हरियाणा में हुड्डा द्वारा आयोजित रोहतक रैली को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। सरकार भी अपनी आंखें खोलकर इस रैली पर ध्यान केंद्रित कर रही है। रोहतक रैली को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। हुड्डा ने रैली को लेकर शरद पंवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेताओं से मुलाकात कर नई चर्चा को जन्म दे दिया है। इसी बहाने कांग्रेस आलाकमान पर भी दबाव बंनाने का प्रयास कर रहे हैं। देखना यह है कि वह इस रणनीति में कितना कामयाब होते हैं। हालांकि उन्होंने रैली की तैयारियों पर चर्चा को लेकर मुलाकात की है। वहीं हुड्डा आज कांग्रेस पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं। बता दें, हुड्डा 18 अगस्त को रोहतक में महा परिवर्तन रैली कर रहे हैं। रैली के जरिये हुड्डा अपना शक्ति प्रदर्शन करने के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व को भी संदेश देना चाहते हैं। हुड्डा समर्थक चाहते हैं कि चुनावी रण में उतरने से पहले हाईकमान हरियाणा के बारे में स्पष्ट फैसला ले। हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होंगे, लेकिन गुटों में बंटी कांग्रेस के पास चुनावी रण में उतरने की कोई स्पष्ट लाइन नहीं है। बता दें हुड्डा समर्थकों की लड़ाई न केवल प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर है, बल्कि टिकट बांटने की पावर भी हुड्डा को दिए जाने की लड़ाई लड़ी जा रही है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुड्डा की महापरिवर्तन रैली पर कांग्रेस हाईकमान के साथ-साथ सत्तारूढ़ भाजपा, इनेलो, जजपा, बसपा और आम आदमी पार्टी की भी निगाह टिकी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी सरकार ने 'धान खरीद' नीति को मंजूरी दी

यूपी सरकार ने 'धान खरीद' नीति को मंजूरी दी  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड...