शनिवार, 10 अगस्त 2019

कांग्रेस को मिल जाएगा नया अध्यक्ष

नई दिल्ली । राहुल गांधी केबाद अब प्रियंका गांधी पार्टी की अब कमान संभालेंगी। खबर है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने से इंकार के बाद अब पार्टी नेताओं ने प्रियंका गांधी का नाम बढ़ाया है। जिन पांच ग्रुपों को नये राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की जिम्मेदारी दी गयी है, उनमें भी प्रियंका गांधी का नाम ही आगे बढ़ाया गया है। ये अलग है कि उन पांच ग्रुपों में से एक ग्रुप में खुद प्रियंका गांधी भी शामिल हैं। रात 8 बजे सीडब्ल्यूसी की एक बैठक होने जा रही है, उसी बैठक में नये अध्यक्ष के नाम पर पत्ता खुलेगा। इससे पहले आज सीडबल्यूसी की बैठक में भी राहुल गांधी से मेंबर्स ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने का सार्वजनिक अनुरोध किया गया, लेकिन राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनना चाहते, आप सभी नया अध्यक्ष चुनिये। बैठक में यह कहा गया कि बिना राहुल गांधी के पार्टी कैसे चलेगी? हालांकि, राहुल ने एकबार फिर यह पद संभालने से साफ इनकार कर दिया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई बैठक में ज्यादातर नेताओं ने राहुल गांधी का ही नाम दिया। वहीं कुछ नेताओं ने राहुल गांधी के इनकार करने के बाद प्रियंका गांधी का नाम भी आगे बढ़ाया।इससे पहले बैठक शुरू होने के बाद जोन के हिसाब से सुझाव के लिए नेताओं की पांच टीम बनाई गई, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी थे। लेकिन सोनिया गांधी ने इस पर ऐतराज जताया और कहा कि वो और राहुल गांधी अध्यक्ष के चुनाव की प्रकिया का हिस्सा नहीं हो सकते हैं।इसके बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से बाहर चले गए हैं। बाहर आकर सोनिया गांधी ने कहा कि अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया में राहुल व उनका नाम डालना सही नहीं है। सोनिया गांधी ने यह भी बताया कि कमेटी की लिस्ट में राहुल और उनका नाम गलती से आ गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...