शनिवार, 10 अगस्त 2019

जिलाधिकारी गाजियाबाद के नाम खुला पत्र

जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण की शिकायत 


अकांशु उपाध्याय
गाजियाबाद । लोनी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कूड़े के ढेर, बदबूदार सड़न और सड़कों पर बहता हुआ पानी, सीवर ओवरफ्लो होने के कारण सड़कों पर बहते हुए मैले की गंदगी और बंद नालियां के कारण जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण के बीच नारकीय जीवन जीना यहां के बाशिंदों के दिए एक आम बात हो गई है ! लोनी के दिल्ली बनने और बनाने के बयान रोज अखबारों में प्रकाशित होते है अथवा फोटो सहित बड़े बड़े इस्तहार छपवा कर लोनी को दिल्ली बनाने की फर्जी वाह-वाही लूटी जाती हैं, या फिर लोनी की सुंदर तस्वीर प्रस्तुत करके शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंकी जाती हैं!
पालिका क्षेत्र दिल्ली से सटे होने के बाद भी और केंद्र एवं राज्य सरकार से लोनी के विकास के लिए प्राप्त अरबों-खरबों रुपए का सरकारी धन खर्च करना दिखाएं जाने के बावजूद भी लोनी की सूरत अभी तक भी एक मलिन बस्ती से अधिक कुछ नहीं है।अगर रोज अखबारों में प्रकाशित इस्तहार और तथाकथित नेताओं के बयानों पर दृष्टि डाली जाए तो लोनी की भौगोलिक स्थिति से अनिभिज्ञ व्यक्ति एक बार को अपनी आंखों में किसी सुंदर नगरी का दृश्य संजो कर देखेगा !मुझे अखबारों में छपास की ज्यादा आदत अथवा बीमारी नहीं हैै।  लेकिन लोनी की इस दुर्दशा से बहुत आहत हूं ! लोनी की जनता जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और गंदगी से आजिज आ चुकी है ! इसलिए मेरे इस पत्र के साथ साथ आप लोग भी शासन-प्रशासन के समक्ष लोनी की वास्तविक तस्वीर प्रस्तुत करने में सहयोग करें! मैं तो हिंदूवादी सोच रखने वाले लोनी के तथाकथित राज नेताओं को कहना चाहता हूं कि अगर उनके एजेंडे में मुस्लिम क्षेत्र का विकास नहीं है तो कम से कम हिंदू बाहुल्य कालोनियों के बाशिंदों पर तो यह लोग दया रहम करें ! इन तमाम शिकायतों पर प्रशासन की उदासीनता के कारण एक कार्यकर्ता के जरिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में वाद दायर कराने के लिए मुझे बाध्य होना पड़ा लेकिन मैं स्तब्ध हूं कि एनजीटी के आदेशों की भी संबंधित विभागों के अधिकारी अवहेलना कर धज्जियां उड़ा रहे हैं ! आपको समस्त आदेशों एवं कार्रवाई की कॉपी संलग्न कर रहा हूं !
जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध है कि एनजीटी के आदेशों का सख्ती से अनुपालन कराने का कष्ट करें ! बरसात के मौसम में भयंकर बीमारियों के फैलने का अंदेशा है ! 
मीडिया जगत से भी मेरा अनुरोध है कि लोनी के जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण लोनी की गंदगी और लोनी की तमाम समस्याओं से जुड़े पहलुओं को इ गंभीरता से लेते हुए नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर लोनी की जनता के दुख दर्द की वास्तविक तस्वीर शासन प्रशासन के समक्ष बयां करने का कष्ट करें !


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...