गुरुवार, 8 अगस्त 2019

जिला तरबतर,किसानों के चेहरे मुरझाए

लगातार हुई बारिश से कोरबा जिला हुआ तरबतर,खिले किसानों के मुरझाए चेहरे


कोरबा । दो दिन से मानसून की जोरदार मेहरबानी के कारण लगातार हुए बारिश ने जिले भर को तरबतर कर दिया है।और इस बारिश की वजह से जहां एक ओर किसानों के चेहरों में खुशी झलकने लगी है।वहीं गर्मी से भी निजात मिली है।लेकिन दूसरी ओर जिले के कई इलाकों में पानी घुस जाने की वजह से खासी परेशानी भी होने लगी है।कल से प्रारंभ हुई अनवरत झमाझम बारिश से शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के नदी नालों में जमकर उफान आया है।और दर्जनों ग्रामो का संपर्क कट गया है।कई इलाकों में तो पुल-पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गए है।और पानी की वजह से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है।मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटो तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।


ज्ञात हो कि जिले में ढंग की बारिश ना होने के कारण किसानी कार्य काफी पिछड़ गया था।और सूखे के हालात की वजह से अकाल की स्थिति निर्मित होने लगी थी।और खेतों में फसलों के साथ किसानों के भी चेहरे मुरझा गए थे।जिला प्रशासन ने भी अकाल से निपटने अपनी कमर कस ली थी।तथा प्रभावित किसानों को राहत देने के कार्य प्रारंभ किये जा चुके थे।लेकिन अब हुई बारिश से किसानो की बांछे खिल गई है।हालकि किसानी कार्य पिछड़ तो जरूर गया है।जिससे किसानों को प्रभाव जरूर पड़ा है।लेकिन भारी बारिश होने के फलस्वरूप अब खेतों को भरपूर पानी मिलने से अकाल के स्थिति से नकारा जा रहा है।देखना है आगे के हालात क्या बयां कर रहे है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...