सोमवार, 5 अगस्त 2019

इच्छा एप करेगा निरीक्षण,हाईटेक शिक्षा

मोबाइल एप से बेसिक शिक्षा को किया जाएगा हाईटेक


शरद यादव. औरैया। परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने एवं निगरानी रखने के लिए शासन की ओर से मोबाइल एप लॉन्च किए गए हैं। इनके जरिए बेसिक शिक्षा विभाग को हाईटेक बनाने की तैयारी कर रहा है। पिछले दिनों लॉन्च किए गए दीक्षा एप का प्रयोग पढ़ाई कराने के लिए किया जाएगा। इच्छा एप का प्रयोग एबीआरसी व खंड शिक्षाधिकारी विद्यालयों का अनुश्रवण करने के लिए करेंगे। परिषदीय विद्यालयों की निश्शुल्क वितरित होने वाली पाठ्य पुस्तकों के प्रत्येक पाठ के शुरुआत में क्यूआर कोड दिया गया है। दीक्षा एप के माध्यम से क्यूआर कोड को स्कैन कर वीडियो चलाया जा सकता है। इससे न सिर्फ बच्चों को अध्ययन करने में सुविधा होगी, बल्कि शैक्षिक स्तर भी बढ़ेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी एसपी सिंह की ओर से प्रत्येक माह यह समीक्षा की जाएगी कि जनपद में कुल कितने शिक्षकों ने यह एप डाउनलोड किया है। एप के प्रयोग के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्रों में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। दीक्षा एप कक्षा एक से आठ तक के सभी कक्षाओं में सभी विषयों में प्रयोग किया जा सकता है। वहीं इच्छा एप को विद्यालयों की निगरानी एवं कक्षा शिक्षण को आनलाइन करने के उद्देश्य से लांच किया गया है। जनपद के कुल 1516 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में एक लाख छह हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। वहीं इच्छा एप के माध्यम से निरीक्षण को आनलाइन भी किया जाएगा। आने वाले समय समय में कोई भी एबीआरसी बिना इस एप का इस्तेमाल किए निरीक्षण नहीं कर सकेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...