मंगलवार, 20 अगस्त 2019

हॉस्पिटल स्टाफ नर्स से करता रहा दुष्कर्म

बाडमेर। एक हॉस्पिटल में काम कर रही नर्स से कथित रेप का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि राजस्थान के बाड़मेर के चौहटन में स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालन करने वाले डॉक्टर, कंपाउंडर और एक अन्य व्यक्ति ने उसके साथ हॉस्पिटल में ही रेप किया। उन्होंने नशीला दवा दिए जाने की बात भी कही है।


महिला ने कहा है कि रात में ड्यूटी के दौरान जूस में नशीली दवा मिला दी गई। इसके बाद कंपाउंडर ने महिला का वीडियो बना लिया और उसे करीब एक साल तक ब्लैकमेल करता रहा। चौहटन पुलिस थाने में महिला का वीडियो बनाने और एक साल तक रेप करने के आरोप में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला ने कहा है कि वह नवंबर 2016 से निजी अस्पताल में काम कर रही थी। उसकी रात में ड्यूटी रहती थी। महिला के मुताबिक, हॉस्पिटल में स्टाफ के आराम के लिए एक कमरा है। एक रात हॉस्पिटल के स्टाफ ने रात के 10 बजे उसे जूस पीने को दिया। इसके बाद महिला बेहोश हो गई। इसी दौरान कंपाउंडर अशोक ने रेप किया। महिला ने कहा है- 'बाद में अशोक वीडियो के आधार पर धमकाने और ब्लैकमेल करने लगा। कुछ महीने बाद हॉस्पिटल के संचालक डॉ। सुरेंद्र माहेश्वरी स्टाफ रूम में आए और कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है। सभी स्टाफ को इसके बारे में बता देंगे। इसके बाद सुरेंद्र ने भी रेप किया।' 


महिला के आरोपों के मुताबिक, कुछ दिन पहले सुरेंद्र के भाई प्रेम कुमार ने भी रेप किया। महिला ने आरोप लगाया है कि इसके बाद तीनों आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गैंग रेप करते रहे। महिला ने कहा है कि 12 अगस्त की रात को सुरेंद्र ने फिर से रेप किया। इसी बीच मामला सार्वजनिक होने के डर से सुरेंद्र ने उसे नौकरी से निकाल दिया। 16 अगस्त को जब वह अस्पताल पहुंची तो उसे कहा कि अब उसकी जरूरत नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...