मंगलवार, 27 अगस्त 2019

हिसार से 3 सितंबर को 'पहली उड़ान'

हिसार। हरियाणा के हिसार एयरपाेर्ट से 3 सितंबर काे आधिकारिक रूप से पहला विमान उड़ने जा रहा है। एयरपाेर्ट से शुभारंभ सुबह 9:30 बजे सीएम मनाेहर लाल द्वारा किया जाएगा। यहां से स्पाइस जेट का विमान चंडीगढ़ के लिए पहली उड़ाने भरते हुए मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं काे लेकर जाएगा। इसके साथ ही अन्य स्थानाें के लिए भी फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी। हिसार वासियाें को लंबे समय बाद खुशखबरी मिली है। अब हिसार से दिल्ली करीब 40 मिनट में जाया जा सकता है। इसके साथ ही चंडीगढ़ व अन्य स्थानाें के लिए भी इसी प्रकार की हवाई सुविधा मिलेगी। जिला उपायुक्त अशाेक कुमार मीणा ने बताया कि शुभारंभ से पहले प्रेस काॅन्फ्रेंस अायाेजित हाेगी, जिसमें कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां साझा की जाएंगी।


इन रूट्स पर फ्लाइट शुरू किए जाने की है योजना


हिसार से चंडीगढ़, हिसार से दिल्ली, हिसार से जयपुर अाैर हिसार से देहरादून के लिए फ्लाइट चलने की संभावना है। फिलहाल स्पाइस जेट कम यात्रियाें काे ले जाने वाला प्लेन उड़ाएगी, इसके बाद यात्रियाें की रुचि काे देखते हुए इसकाे बढ़ाया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...