मंगलवार, 13 अगस्त 2019

हिंसक आरोपियों को मिली जमानत

बुलंदशहर। जीतू फौज़ी समेत सात आरोपियों को मिली जमानत।बवाल और हत्या के आरोप में पहले ही हो चुकी थी सातों आरोपियों की जमानत। धारा 24 ए का संज्ञान लेने के बाद रुक गई थी सात आरोपियों की रिहाई।अब देशद्रोह की धारा में मिली सात आरोपियों को जमानत। तीन दिसम्बर को स्याना के चिंगरावठी में हुई थी जबरस्त हिंसा। हिंसा में यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार समेत दो लोगों की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या। गौकशी के बाद भड़की हिंसा में 22 नामजद और 50-60 अज्ञात बलवाइयों के खिलाफ़ दर्ज किया गया था मामला। 42 आरोपी जेल में हैं बन्द। जीतू फौज़ी समेत 07 आरोपियों को मिली जमानत। अधिवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि जीतू फौज़ी समेत हिंसा के सात आरोपियों को कोर्ट ने जमानत से दी है। हालांकि सभी सातों आरोपी 15 अगस्त के बाद ही जेल से बाहर निकल पाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-373, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. बृहस्पतिवार, दिसंबर 26, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष...