शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

हिंदू बने संजू राणा ने ज्‍वाइन की शिवसेना

अकाक्षुं उपाध्याय


शामली। मस्लिम धर्म त्यागकर हिन्दू धर्म अपनाने वाले संजू राणा ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर ली है। गुरुवार को शिवसेना कार्यालय पर संजू राणा का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार करीब 9 माह पूर्व मुस्लिम समुदाय के युवक संजू राणा ने अपने धर्म को त्यागकर हिन्दू धर्म अपना लिया था। गुरुवार को संजू राणा ने शिवसेना की नीतियां से प्रभावित होकर शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस अवसर पर शिवसेना कार्यालय पर संजू राणा का जोरदार स्वागत किया गया। जिला प्रमुख जितेन्द्र निर्वाल ने उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया। शिवसेना नेता मनोज सैनी ने कहा कि संजू राणा जैसे योद्धा समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत है जिन्होंने मुस्लिम समाज के विरोध के बावजूद अपने सनातन धर्म में वापसी की। आज भी कुछ गौहत्या में लिप्त रहने वाले कट्टरपंथी संजू राणा पर मुस्लिम धर्म में वापसी का दबाव बना रहे हैं लेकिन शिवसेना उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देगी। इस मौके पर संजू राणा ने कहा कि शिवसेना प्रमुख स्व. बाला साहब ठाकरे देश के सच्चे महानायक थे। जो हमेशा राट्रहित में अपनी आवाज बुलंद रखते थे। इस अवसर पर रोहित लायल, वीशू चौधरी, संदीप जैन, आशु पंडित, गौरव भार्गव, दीपक मुंडेट, प्रशांत कुमार आदि भी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...