सोमवार, 26 अगस्त 2019

हनुमान मंदिर में,पुजारी की काली करतूत

गुरूग्राम। अखंड बृह्मचर्य का पर्याय कहे जाने वाले हनुमान जी के मंदिर के एक पुजारी पर मंदिर प्रांगण में एक युवती से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। हालांकि, मामला संदिग्ध जान पड़ता है और पुलिस तफ्तीश भी कर रही है। लेकिन ऐसी खबरों से पुजारियों, मौलवियों व बाबा बैरागियों के प्रति समाज में अनादर व अविश्वास उत्पन्न होता है।


यह मामला देश की राजधानी दिल्ली से सटी हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में स्थित एक मंदिर का है। एक 19 वर्षीय युवती ने मंदिर के 40 वर्षीय पुजारी पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है। महिला थाने में युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 43 के हनुमान मंदिर के पुजारी ने पूजा के दौरान उसे सम्मोहित कर उससे छेड़छाड़ की। जब उसने पुजारी की इस हरकत का विरोध किया तो पुजारी ने कहा कि ऐसा करने से ही उसके बुरे ग्रह-नक्षत्र ठीक होंगे। युवती के मुताबिक पुजारी ने युवती को मंदिर में चुप रहने को भी कहा, ताकि पूजा के इस तरीके में व्यवधान न हो। इस कारण पूजा पूरी होने तक युवती सहती रही लेकिन बाद में उसने पुजारी के खिलाफ पुलीस में शिकायत दर्ज करा दी।युवती की शिकायत पर पुलिस ने मूलत: राजस्थान के रहने वाले पुजारी रमाकांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक पुजारी ने पीड़िता को पूजा-हवन के बहाने मंदिर में ले गया और उसे सम्मोहित करके अश्लील हरकतें करने लगा। पुलिस का कहना है कि महिला थाने में इस वारदात को लेकर 19 साल की पीड़िता ने शिकायत की थी, जिसके बाद पुजारी को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार युवती का कहना है कि, वह अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आरोपी पुजारी से मिली थी। पुजारी ने पूजा के लिए उसे जब बुलाया तब वह अकेला था। पूजा के दौरान पुजारी ने उसे सम्मोहित कर छेड़छाड़ करते हुए उससे अश्लील हरकतें की। युवती ने विरोध भी किया। सवाल उठता है कि सम्मोहन की हालत में युवती को पुजारी की हरकत समझ में कैसे आ गई और कैसे विरोध कर सकी। मालूम हो कि, यह माना जाता है कि- सम्मोहन की अवस्था में सम्मोहित व्यक्ति वही करता है जैसा उसे सम्मोहित करने वाला चाहता है। 


रिपोर्ट-संतोष रानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

34वें दंगल और रागिनी कंपीटिशन का शुभारंभ

34वें दंगल और रागिनी कंपीटिशन का शुभारंभ  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। शहर के निकटवर्ती गांव पचैंडा कलॉ में आज 34वें विशाल दंगल और रागि...