ज़ाहिद अली
पीलीभीत ! शेरपुर कलां से हज के सफर के लिये रबाना हुये जहीरूद्दीन अहमद साथ मे उनकी बीबी भी हज करने के लिये रवाना हुई। जहीरूद्दीन अहमद शनिबार की सुबह 11 बजे हज्जै बैतुल्ला के लिए रवाना हुए। इस दौरान जाने वाले हाजियों का इस्तकबाल करने के लिए लोगों का हुजूम सडक़ों पर उमड़ पड़ा एवं सभी ने फूल मालाओं के साथ हाजियों का इस्तकबाल किया। मदीने वाले से हमारा भी सलाम कहना कि सदा लगाते रहे। इसके अलावा नात शरीफ व कलाम पढ़ते हुए पूरनपुर पहुंचे, हज इस्लाम के पांच प्रमुख अरकानो मे से एक हज यात्रा होती है जिसमें मक्का मदीना की जियारत की जाती है और काबा शरीफ की तबाफ किया जाता है।
हज के लिए रवाना हुए। हज मुबारक पर जाने वाले लोगों पर क्षेत्र में खुशी का माहौल था वहीं हाजी हजरत हज जाने के पहले अपने करीबी रिश्तेदार एवं परिवार व गांव के लोगों से मुलाकात करने के बाद रवाना हुए किसी के चेहरे पर खुशी थी तो किसी की आंखों में आंसू थे। इस अवसर पर कुरैशियान मस्जिद के इमाम मौलाना साजिद रजा सुनहरी मस्जिद के इमाम हाफिज अरशद हाफिज हबीबुल रहमान, मीनू बरकाती,दिलशाद,सलमान अमानत फैय्याज अहमद,रहीस अहमद,अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के अन्य नागरिक शामिल हुए!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.