ज्योतिर्विद वेद प्रकाश तिवारी
ॐ नमः शिवाय
देव गुरु बृहस्पति ने वृश्चिक राशि में अपनी चाल बदली है,अब तक यह ग्रह वक्री स्तिथि में थे,लेकिन अब सीधा चलने लगेगा,कुछ पंचांग में इस तिथि के संबंध में भेद भी हैं,कुछ ज्योतिषियों के अनुसार गुरु ग्रह 12 अगस्त को वक्री से मार्गी हो रहा है,रक्षाबंधन पर मार्गी गुरु की वजह से कई लोगों को सकारात्मक फल मिल सकते है,गुरु ग्रह अब सोमवार,04 नवंबर को राशि बदलकर धनु में प्रवेश करेगा,जानिए सभी 12 राशियों के लिए गुरु की ये स्थिति कैसी रहने वाली है!
मेष राशि -:- गुरु की वजह से तनाव बढ़ सकता है,लेकिन कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिल जाएगी,नया काम शुरू होने के योग बन रहे हैं!
वृषभ राशि -:- इन लोगों को गुरु लाभ के अवसर प्रदान करेगा,नौकरी और व्यापार में बड़ी कामयाबी मिल सकती है,मित्रों के सहयोग से परेशानियां दूर कर पाएंगे!
मिथुन राशि -:- मिथुन राशि के लोग दुश्मनों से सावधान रहें,वरना कोई बड़ी हानि हो सकती है,माता-पिता और गुरु का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत करें!
कर्क राशि -:- आप लोगों को कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता मिल पाएगी,लापरवाही की तो हानि हो सकती है,घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान मिलेगा!
सिंह राशि -:- जो लोग बेरोजगार हैं,उन्हें गुरु के शुभ फल से नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं,इन लोगों को कड़ी मेहनत करनी होगी और आलस्य से बचना होगा!
कन्या राशि -:- इस राशि के लोग धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं,कुछ विपरीत परिस्थितियों से समझौता करना पड़ सकता है,धैर्य से काम लेना होगा!
तुला राशि -:- तुला राशि के लोग अपने पराक्रम से सफलता हासिल कर पाएंगे,संपत्ति में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं!
वृश्चिक राशि -:- इन लोगों को पुरानी चिंताओं से मुक्ति मिलेगी,घर-परिवार और मित्रों से अच्छे संबंध रहेंगे!
धनु राशि -:- इस राशि के लोग लाभ में रहेंगे,नए काम मिल सकते हैं और धन लाभ कमाने के अवसर आएंगे,नौकरी में बदलाव भी हो सकते हैं!
मकर राशि -:- मकर राशि के लोगों के लिए गुरु शुभ रहेगा,धन-संपत्ति के मामले में सकारात्मक फल मिलेंगे,लाभ मिल सकता है!
कुंभ राशि -:- इन लोगों के लिए गुरु की स्थिति बहुत खास रहने वाली है,धन लाभ कमाने के योग बनेंगे,जो लोग नया काम शुरू करना चाहते हैं,उन्हें कामयाबी मिल सकती है।
मीन राशि -:- इस राशि लोग गुरु की वजह से घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान प्राप्त करेंगे,भाग्य के साथ से कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.