रविवार, 25 अगस्त 2019

गन्ना भुगतान को लेकर 'भाकियू' का धरना

पुलिस की मुस्तैदी एवं तत्परता के चलते भारतीय किसान यूनियन का धौलरा में धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न, सौंपा ज्ञापन


भारतीय किसान यूनियन ने अपना ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी फुगाना सिद्धार्थ सिंह तोमर व थाना प्रभारी तितावी डी के त्यागी को सौंपा


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। थाना तितावी क्षेत्र के ग्राम धौलरा में आज भारतीय किसान यूनियन का धरना आयोजित। धरने में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंचे। साथ ही यूनियन से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण नेता भी रहे।इसमें भारतीय किसान यूनियन की तरफ से अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन पुलिस प्रशासन को सौंपा गया। इनमें मुख्य रूप से निम्न मांगे थी जनपद के समस्त शुगर मिलों पर बकाया भुगतान शीघ्र करें, आगामी सत्र 2019/20 गन्ना मील  समय से चले व पर्चियों का वितरण सही हो, विद्युत विभाग द्वारा कम बकायेदारों पर मुकदमा लगाए जा रहे हैं गन्ना भुगतान तक उन पर अंकुश लगे तो वही मांग करते हुए बिजली के रेट प्रदेश सरकार कम करें और तितावी शुगर मिल व अन्य फैक्ट्रियों जल व वायु प्रदूषण फैला रही हैं उनका समाधान हो। जनपद मुजफ्फरनगर के लगभग 20 गांव समिति गन्ना शामली जनपद से हटाकर मुझे जनपद मुजफ्फरनगर की तितावी समिति में शामिल करें आदि मांगे भारतीय किसान यूनियन ने अपना ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी फुगाना सिद्धार्थ सिंह तोमर व थाना प्रभारी तितावी डी के त्यागी को सौंपा।


इस अवसर पर सी ओ फुगाना व तितावी थानाप्रभारी डी के त्यागी ने कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखी तथा यूनियन के नेताओं के साथ बेहतर समन्वय स्थापित रखा।लिहाजा धरना बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।सीओ फुगाना सिद्धार्थ सिंह तोमर व डी के त्यागी ने यूनियन की सभी बातों को सुना गया तथा ज्ञापन ग्रहण किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...