गाज़ियाबाद,साहिबाबाद! मोहननगर जॉन मे गंगाजल की आपूर्ति को लेकर पार्षद सरदार सिंह भाटी के नेतृत्व मे भाजपा पदाधिकारीयो का एक दल साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा से मिला और गंगाजल सप्लाई की मांग की l
पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया साहिबाबाद क्षेत्र के मोहननगर जॉन मे 24 वार्ड आते है! जिसमे लगभग 15 लाख की आबादी रहती है! जिन्हे अभी तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है! कुछ वर्ष पहले भी विधायक सुनील शर्मा के नेतृत्व मे लाखो क्षेत्रवासियों ने गंगाजल की मांग करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था! इसलिए हम सभी लोग विधायक से मांग रखने आए है कि उत्तर प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द मोहननगर जॉन मे गंगाजल की सप्लाई चालू हो l विधायक सुनील शर्मा ने सभी पार्षदों और भाजपा पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है की इस विषय मे माननीय मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री से बात करूँगा और मेरा प्रयास रहेगा की जल्द से जल्द मोहननगर जॉन मे भी गंगाजल की आपूर्ति सुचारु रूप से चालू हो! यहाँ लाखो निवासियों को गंगाजल का पानी पीने के लिए प्राप्त हो l इस मोके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, पार्षद पवन रेड्डी, रवि भाटी प्रदेश मंत्री, मदनराय, हरिचन्द्र शर्मा, कालीचरण पहलवान,अरुण पंडित, वीरेन्द रावत, साहिल ठाकुर, सोमनाथ चौहान आदि लोग मौजूद रहे?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.