आगरा में गला रेतकर गर्भवती महिला की हत्या, घर में पड़ा मिला शव
आगरा । थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उसका शव घर में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला का पति फरार है। पुलिस को उसी पर शक है।
हरीपर्वत के नाला बुढान सैय्यद निवासी रजनी पत्नी केशव का शव उसके घर में ही पड़ा मिला। गला रेतकर उसकी हत्या की गई है। जब लोगों को घटना का पता चला तो मोहल्ले में सनसनी फैल गई। रजनी छह महीने की गर्भवती थी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ एसपी सिटी प्रशांत वर्मा पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। हत्या के बाद से रजनी का पति केशव फरार है, जिससे शक की सुई उस पर है।
पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि किसी धारदार हथियार से महिला का गला रेता गया है। हत्या किसने की है, इसकी जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.