दिल्ली एयरपोर्ट से खालिस्तान समर्थक महिला गिरफ्तार, एसएफजे से हैं संबंध
नई दिल्ली । दिल्ली हवाई अड्डे से एक महिला को कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक समूह के साथ संपर्क होने की वजह से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। मलेशिया से यहां पहुंचने पर आव्रजन अधिकारियों ने गुरुवार को आईजीआई हवाईअड्डे पर कुलबीर कौर को हिरासत में लिया था। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को उसे पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया था। कुलबीर कौर अमेरिका स्थित खालिस्तान समर्थक समूह- सिख्स फॉर जस्टिस(एसएफजे)- के साथ कथित संबंधों को लेकर वांछित थी। पुलिस ने कहा कि यह संगठन अपने अलगाववादी एजेंडे के तहत 'रिफरेंडम 2020' के लिये दबाव बना रहा है।
बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओ एस घूमन ने कहा कि कौर के खिलाफ कथित तौर पर बेरोजगार युवकों को कट्टरपंथ की राह पर झोंककर पंजाब में गड़बड़ी पैदा करने की साजिश के सिलसिले में लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। पुलिस ने कहा कि कौर 2008 में बरनाला से मलेशिया चली गई थी और एसएफजे की सक्रिय सदस्यों में से एक थी। उन्होंने कहा कि उसे शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे छह दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.