शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

एमआरएफ के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म

नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त करने के भारत सरकार के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इमरान खान संसद में अपनी हताशा पूरी दुनिया देख चुकी है। बतादें कि बौखलाहट में सोमवार को पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने राजनयिक रिश्तों को कम करने तथा भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया था। हालांकि पाकिस्तान के इस फैसले से भारत से अधिक उसी का नुकसान है। इस बीच कई लोगों की मन की बात सामने आ रही है। इसी बीच मशहूर अंतराष्ट्रीय पहलवान बबीता  ने पाकिस्तान के इस फैसले पर चुटकी ली है। उन्होंने ने ट्वीट करते हुए लिखा, एक और बडी खबर – पंक्चर वाले ने MRF के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म किए।


बबीता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इसे 10 हजार से अधिक  लोग रिट्वीट कर चुके हैं और 47 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। फोगाट के इस ट्वीट पर खबर लिखे जाने तक करीब डेढ़ हजार लोग कमेंट कर चुके हैं। एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, 'फिर तो कैंची, पंक्चर चिपकाने वाली गोंद, पुरानी ट्यूब का बिजनेस भी डाउन हो जाएगा, अब पंक्चर का मल्टीस्टोरी मॉल बंद हो जायेगा, सऊदी वालो अब तो ऊंट भेज दो क्योंकि पंक्चर का बिजनेस तो जन्नत के रास्ते पर है।' एक अन्य ट्वीटर यूजर ने लिखा, 'छोरी धाकड़ है धाकड़ है छोरी धाकड़ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...