रायपुर । राजधानी में रेलवे स्टेशन से केंद्री तक निर्माणधीन एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता एवं खराबी संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसकी जांच विभागीय अधिकारियों के बजाय स्वतंत्र एजेंसी को सौंपी है। इसके लिए उन्होंने सड़क विकास निगम द्वारा गठित आंतरिक जांच समिति को खत्म करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन कार्यरत मुख्य तकनीकी परीक्षक कार्यालय को जांच के निर्देश जारी किए हैं।
मुख्य तकनीकी कार्यालय परीक्षक से यह भी कहा गया है कि वे आवश्यक्तानुसार इसमें विशेषज्ञ संस्थाओं जैसे आईआईटी, एनआईटी की सलाह लेकर जल्द से जल्द इसकी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपे। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक्सप्रेस वे के कार्य प्रभारी मुख्य अभियंता को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए हैं।इसके साथ ही मुख्य तकनीकी परीक्षक से जांच के लिए समस्त दस्तावेज और स्थल निरीक्षण के लिए तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश सड़क विकास निगम के दिए हैं। जांच की कार्यवाही सुगम रूप से कराई जा सके इसके उद्देश्य से मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से के मरम्मत में किए जा रहे कार्य को तत्काल रोकने और इसका निरीक्षण जांच एजेंसी द्वारा किए जाने के बाद ही आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अनेक विभागीय बैठकों में दिए गए अपने पूर्व निर्देशों को दोहराते हुए विभाग के सभी इंजीनियरों को कार्य की गुणवत्ता के विषय में सजग रहकर साईट पर सतत रूप से निगरानी रखते हुए कार्य संपन्न करने की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.