शनिवार, 17 अगस्त 2019

देश के संवर्धन से ओवैसी को दिक्कत

नई दिल्ली । पीएम ने लाल किले से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए कहा था कि हमें इस मसले पर आने वाली पीढ़ी के लिए सोचना होगा। सीमित परिवार से खुद के साथ-साथ देश का भी भला होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दिए अपने संबोधन में देश की युवा शक्ति और बढ़ती आबादी का जिक्र किया था। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम के इस बयान पर निशाना साधा है। ओवैसी ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर हमला बोला है।


गुरुवार को पीएम मोदी ने कहा था कि देश की ज्यादातर आबादी युवा और प्रडक्टिव है लेकिन इसका हमें 2040 तक ही फायदा मिलेगा। पीएम ने इस दौरान जनसंख्या बढ़ोतरी पर भी चिंता जताई थी। एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री को यह नहीं पता कि इस फायदे (युवा आबादी) का कैसे इस्तेमाल किया जाए, इसलिए वह सरकार के खारिज और अनुचित रूप से दखल देने वाले विचारों के साथ आ रहे हैं। इस तरह वह अपनी जिम्मेदारी से जी चुराते हैं।'


पीएम ने लाल किले से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए कहा था कि हमें इस मसले पर आने वाली पीढ़ी के लिए सोचना होगा। सीमित परिवार से खुद के साथ-साथ देश का भी भला होने वाला है। पीएम ने इस दौरान कहा कि जो लोग सीमित परिवार के फायदे के बारे में जनता को समझा रहे हैं, उन्हें सम्मानित करने की जरूरत है। छोटा परिवार रखने वाले देशभक्त की तरह हैं।पीएम ने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर संबोधन में कहा था कि जनसंख्या में इजाफे की वजह से देश की भावी पीढ़ी को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि घर में किसी भी बच्चे के आने से पहले हमें सोचना चाहिए कि क्या हम उसकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार हैं।


इससे पहले बीजेपी नेताओं ने बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी के दिए भाषण की तारीफ करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह भाषण नए भारत के निर्माण के लिए उनका संकल्प दिखाता है। बीजेपी के कुछ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने प्रधानमंत्री द्वारा 'परिवार को छोटा' रखने की जनता को दी गई सलाह को 'देशभक्ति' करार दिया। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मोदी के भाषण की प्रशंसा करते हुए इसे बहुत प्रेरणादायक भाषण बताया। नड्डा ने बीजेपी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए कहा कि देश ने मोदी के नेतृत्व में दुनिया के विकसित देशों में से एक बनने के लिए छलांग लगाई है।


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण पर पीएम मोदी मोदी द्वारा की गई टिप्पणी की प्रशंसा की। गिरिराज सिंह ने इस ट्वीट में अपने साथ मंत्रिमंडल सहयोगी संजीव बाल्यान की फोटो भी लगाई। दरअसल बाल्यान ने जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने के लिए लोकसभा में एक निजी विधेयक पेश किया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...