नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी ने देश में आर्थिक मंदी की आहट को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लोगों को नौकरियों से निकाला जा रहा है। नौकरियों में कमी को लेकर प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार मौन है। आर्थिक संकट को लेकर सरकार की चुप्पी खतरनाक है। सवालिया लहजे में प्रियंका ने कहा कि आखिर इस देश में भयंकर मंदी के लिए जिम्मेदार कौन है। प्रियंका गांधी ने कहा, ”सरकार की घोर चुप्पी खतरनाक है। कम्पनियों का काम चौपट है। लोगों को काम से निकाला जा रहा है, बीजेपी सरकार मौन है। आखिर देश में इस भयंकर मंदी का जिम्मेदार कौन है?” अपने ट्वीट के साथ प्रियंका गांधी अखबारों के कतरनों का एक फोटो कोलाज भी शेयर किया जिसमें आर्थिक संकट, बेरोजगारी और नौकरी घटने की बात कही गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.