शनिवार, 31 अगस्त 2019

चुन-चुन कर बांटे फर्जी असलहा लाइसेंस

कानपुर। जिलाधिकारी ने चुन चुन के बाटे बीजेपी नेताओं को असलहा लाइसेंस। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद बैक डेट में देर रात तक बंगले में एडीएम से फ़ाइल मंगा कर आनन फानन में किये सैकड़ो लाइसेंस। फ़र्ज़ी असलहा लाइसेंस  की लिस्ट में शामिल है कई बड़े लोगो और उद्योपतियों के नाम। 77 फ़र्ज़ी असलहा लाइसेंस अधिकारी छुपाने में जुटे। फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर लाइसेंस पाए लोग नाम कटवाने की पैरवी में लगे। मीडिया के दवाब में करोड़ो रूपये वसूल कर  जारी किए गए फ़र्ज़ी लाइसेंस की लिस्ट की गई जारी। लिस्ट में सबसे ज्यादा लाइसेंस बीजेपी नेताओं के। पहले डीएम ने 73 फ़र्ज़ी लाइसेंस जारी होने की जानकारी दी। बाद में 7 और नाम बढे।लेकिन पहले 2 फिर 3 लोगो के नाम डीएम ने किसके दवाब में काटे। आजतक किसी को भी जारी नही किया गया नोटिस। सिर्फ असलहा बाबू विनीत और कारीगर जितेंद्र के खिलाफ ही दर्ज हुई है एफआईआर। फ़र्ज़ी लाइसेंस लेने वालों के खिलाफ नोटिस जारी करने से भी बच रहे है अधिकारी। पूरे फर्जीवाड़े पर आला अधिकारियों  कमिश्नर डीएम एडीएम  और सिटी मजिस्ट्रेट ने साध रखी है चुप्पी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...