शनिवार, 3 अगस्त 2019

चरित्र हीनता के शक में पत्नी की हत्या

चरित्र पर संदेह के चलते पति ने सिर में ईंट मारकर की पत्नी की हत्या


हिसार ! हरियाणा के हिसार जिले में आदमपुर कस्बे की दुर्गा कॉलोनी में गुरुवार रात एक व्यक्ति ने पत्नी के सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। आरोप है कि पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, इस वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया। मृतका की मां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी बेटी संगीता की शादी रोहताश कुमार से हुई थी। रोहताश ट्रक ड्राइवर है। रोहताश संगीता के चरित्र पर शक करता था, इसलिए उनके बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा रहता था। दोनों के बीच अनबन थी। उनके दो बच्चे हैं।


न्यूज एजेंसी वार्ता के अनुसार, उसने बताया कि गुरुवार रात को रोहताश घर पर आया तो दोनों के बीच फिर से झगड़ा हो गया। इस झगड़े में रोहताश ने संगीता के सिर में ईंट मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया।हत्या की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका संगीता की मां के बयान के आधार पर आरोपी पति रोहताश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है, जिसे तलाश करके जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...