बलरामपुर,राजपुर ! सावन के महीने में भगवान भोले की भक्ति ऐसी होती है कि हर कोई इनकी ओर खींचा चला आता है। भक्त जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। इस महीने में कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है जो लोगों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होता है।
कभी भगवान भोले का नंदी बैल दूध व पानी पीता है तो कभी शिवलिंग में सांप लिपट जाता है। ऐसा ही नजारा शनिवार को ग्राम परसापानी थित विंदेश्वर देवस्थल में देखने को मिला। यहां फन फैलाए एक सांप शिवलिंग से करीब 4 घंटे तक लिपटा, इसे देखने दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे।शिवलिंग पर फन फैलाए लिपटा था सांप, सावन में ये नजारा देख उमड़ी भोलेनाथ के भक्तों की भीड़
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर-कुसमी मार्ग पर ग्राम परसापानी विंदेश्वर देव स्थल शिव शक्ति पीठ धाजापाठ में शनिवार को शिवलिंग पर फन फैलाए एक सांप लिपटा था। यहां पहुंचने वाले लोगों ने जब ये नजारा देखा तो जय-जयकार करने लगे।
देखते ही देखते यहां लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई। यह खबर क्षेत्र में तेजी से फैल गई और वहां लोगों का तांता लगा रहा। करीब 4 घंटे तक सांप शिवलिंग पर लिपटा रहा।तीन साल से कांवरिए चढ़ा रहे जल !गौरतलब है कि तीन वर्ष से शंकरगढ़ महान नदी छठ घाट से कांवरियों द्वारा जल उठाकर परसापानी शिव शक्ति देव स्थल में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.