रविवार, 18 अगस्त 2019

बोरी में बंद नाले में मिला बच्ची का शव

गाजियाबाद। अभय खंड स्थित नाले के अंदर बोरे में बंद मासूम बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की शिनाख्त गाजियाबाद खोड़ा थाना क्षेत्र की एक कालोनी से पांच दिन पूर्व लापता मासूम के रूप में हुई। शिनाख्त होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव देखने में चार से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।शनिवार सुबह करीब 11 बजे राहगीर ने एनएच नौ के पास नाले के अंदर बोरे पर मक्खियां भिनभनाते देखकर उसमें शव होने की आशंका जताते हुए इंदिरापुरम थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरे को बाहर निकलवाया। बोरा खोलने पर उसमें मासूम लड़की का शव बरामद हुआ। शव देखने में चार से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए खोड़ा समेत अन्य थानों में संपर्क किया। कुछ देर बाद मृतका की शिनाख्त खोड़ा थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाले युवक ने अपनी भांजी के रूप में की।


12 अगस्त से लापता थी बच्ची: बच्ची अपने नाना के पास रहती थी। मामा ने बताया कि 12 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे वह घर में खेलते-खेलते संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई थी। परिजनों ने खोड़ा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जानकारी मिलने पर एसपी सिटी और पुलिस क्षेत्रधिकारी ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।


हत्या की वजह स्पष्ट नहीं: पुलिस क्षेत्रधिकारी इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि मृतका के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रारंभिक जांच में मामला रंजिश का प्रतीत हो रहा है। हत्या के अलावा अन्य कोणों पर भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...