गुरुवार, 1 अगस्त 2019

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा लेगी तलाक

बालीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा लेंगी तलाक


मुबई ! बॉलीवुड में पिछले सालों में शादीशुदा जोड़ी के तलाक़ के कई बड़े मामले सामने आए हैं! अभी कुछ दिन पहले मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान की जोड़ी टूट गई! अब इस लिस्ट में दीया मिर्जा का नाम भी जुड़ गया है! दिया मिर्ज़ा ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए पति साहिल संघा से अलग होने की जानकारी दी है! दीया ने बताया कि वह और साहिल आपसी रज़ामंदी से 11 साल बाद अलग हो रहे हैं! दीया मिर्ज़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है इसमें उन्होंने लिखा- 'भले ही रिश्ता टूट रहा है, लेकिन मैं और मेरे पति हमेशा दोस्ती का रिश्ता रखेंगे!' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस फ़ैसले को स्वीकारने के लिए अपने परिवार और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया है! दीया ने मीडिया ने उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखने की भी अपील की है बता दें आपसी रज़ामंदी से तलाक लेने वालों में अर्जुन रामपाल, ऋतिक रोशन, आमिर खान भी शामिल हैं! इनकी जोड़ी की मिसाल बालीवुड में दी जाती थी, लेकिन बाद में ये अपने लाइफ पार्टनर से अलग हो गए! फिर भी उनके बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार है |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...