नगर पालिका परिषद मिर्जापुर! व्याप्त भ्रष्टाचार
मिर्जापुर ! भाजपा शासित नगरपालिका परिसर मिर्जापुर में व्याप्त भ्रष्टाचार से नगर की जनता त्रस्त है! नगरपालिका का प्रकाश विभाग सफाई विभाग निर्माण विभाग कर वसूली विभाग! फिल्म शोले के ठाकुर साहब और उनके लिए काम करने वाले जय और वीरू की वह भूमिका याद आ रही है जो ठाकुर के लिए हर काम करने के लिए तैयार रहते थे! इसी तरह से विंध्याचल से लेकर नगर के सभी वार्डों में दो सभासद भ्रष्टाचार की हर जिम्मेदारी निभा रहे! यह भ्रष्टाचार किस की सरपरस्ती में हो रहा है मिर्जापुर के राजनीतिक दल के लोग और सामाजिक संगठन के लोग क्यों खामोश है! केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा शासित नगरपालिका मिर्जापुर है? सावन मेला चल रहा है गली और घाटों पर विंध्याचल धार्मिक नगरी में अंधकार पसरा है चारो तरफ गंदगी बिखरी है! लेकिन तरस आता है उन अंध भक्तों मतदाताओं पर जिन्होंने भ्रष्टाचारियों को सत्ता के गलियारे तक पहुंचा दिया है! और खामियाजा पूरा नगर भुगत रहा है! कभी हिंदुओं के धार्मिक जुलूस पर सुनियोजित हमला कराने वाले लोग ठाकुर के खास बन बैठे हैं भावनाओं को भड़का के ऐसे भ्रष्ट लोगों को नगर की सम्मानित कुर्सी पर बैठा कर उस राजनीतिक दल की छल कपट जैसी नीति को अब जनता समझ रही है! जय और वीरू रूपी सभासद नीलामी तक रुकवा कर राजस्व को हानि पहुंचाने वाली नीति अपनाकर वसूली कर रहे हैं! जिलाधिकारी मिर्जापुर के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली टीम अब सुकून से लूट रही है नगर की जनता को!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.