71 भेड़ों के बदले बॉयफ्रेंड को सौंप दी पत्नी, प्रेमी के पिता ने वापस मांगीं भेड़ तो मचा बवाल
गोरखपुर । पिपराइच से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक पंचायत ने महिला की कीमत '71 भेड़' की लगा दी।मामला प्रेम प्रसंग का था। चौंकाने वाली बात ये रही कि पंचायत के इस फैसले पर दोनों पक्ष राजी भी हो गए। लेकिन बवाल तब मचा, जब प्रेमी के पिता ने अपनी भेड़ वापस मांग ली। दरअसल 22 जुलाई को पिपराइच क्षेत्र का एक युवक अपने ही गांव के एक व्यक्ति की पत्नी को लेकर भाग गया। मामला पुलिस तक पहुंचा। तो पिपराइच थाने में महिला ने प्रेमी का हाथ थामा और उसके साथ चली गई। पिछले हफ्ते प्रेमी और महिला का पति बेलीपार क्षेत्र के एक गांव में भेड़ चराते हुए आमने-सामने आकर विवाद कर बैठे। महिला भी साथ थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.