शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

भारत-विंडीज का मैच चढ़ा बारिश की भेंट

जॉर्जटाउन-गयाना। आईसीसी विश्व कप के बाद पहली बार वनडे मुकाबले के लिए मैदान पर उतरे भारत और वेस्टइंडीज का मैच गुरुवार (8 अगस्त) को बारिश की भेंट चढ़ गया। दोनों ही टीमें विश्व कप के बाद बदलाव के दौर से गुजर रही हैं। भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं की एंट्री हो गई है, तो वेस्टइंडीज के क्रिस गेल विदाई सीरीज खेल रहे हैं। इस कारण क्रिकेटप्रेमियों की इस मुकाबले पर नजरें लगी हुई थीं। लेकिन बारिश ने एक-दो बार नहीं, पूरे तीन बार खेल बिगाड़ा और तभी थमी, जब यह तय हो गया कि अब खेल हो पाना संभव नहीं है।यह मैच भारत और विंडीज वनडे सीरीज का पहला मुकाबला था. प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में महज 13 ओवर ही खेल चल सका और भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। तीसरी बार जब बारिश आई तब वेस्टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे।एविन लुईस 40 और शाई होप छह रन बनाकर खेल रहे थे। भारत और विंडीज के बीच अब दूसरा वनडे मुकाबला रविवार (11 अगस्त) को खेला जाएगा। मैच पर सिलसिलेवार नजर डालें तो तो खेल शुरू होने के पहले से ही बारिश हो रही थी। इस कारण टॉस में भी देरी हुई। बारिश रुकने के बाद थोड़ी देर मैदान को सुखाया गया। इसके बाद टॉस हुआ, जिसे भारत ने जीता. भारत ने विंडीज को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मैच 43-43 ओवर का पारी कर दिया गया।


बारिश ने ओवर घटाने को मजबूर किया: अभी 5.4 ओवर का खेल ही हुआ था कि दोबारा बारिश आई गई। मैच रोकना पड़ा। जब मैच रोका गया तब विंडीज का स्कोर नौ रन था। क्रिस गेल तीन और एविन लुईस 9 रन पर नाबाद थे।करीब एक घंटे बाद बारिश रुकी और मैच दोबारा शुरू हुआ।बारिश ने एक बार फिर खेल बिगाड़ दिया था और एक बार फिर ओवर में कटौती कर दी गई। सतर्क शुरुआत की कोशिश में रन कम बनाए थे। दूसरी बार एविन लुईस ने रनरेट बढ़ाने की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने खलील अहमद की गेंद पर दो और भुवनेश्वर की गेंद पर एक छक्का लगाकर अपने इरादे जता दिए। हालांकि, क्रिस गेल लय में नजर नहीं आए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...