सुदर्शन प्रसाद
गाजियाबाद,मुरादनगर। नगरपालिका क्षेत्र के नामी मोहल्ला गांधीकॉलोनी में बारिश का पानी घरों में घुस गया।सङकों पर जैसे बाढ ही आ गया हो। मोहल्ले के लोग घरों में अपने सामान को बचाते फिर रहे हैं इसी तरीके से ब्रह्मपुरी मोहल्ले में घरों में एक 1 फीट पानी घुस गया है।शंकर विहार में इससे भी बदतर हालात हैं। अन्य सभी मोहल्ले का यही हाल हो रखा है ।यह नगरपालिका का कर्तव्य हीनता दिखाता है । नगर पालिका के चेयरमैन एवं अधिकारी गण हमेशा दावे करते रहते हैं कि यहां पर पानी की निकासी की पूरी सुचारू व्यवस्था की हुई है ।लेकिन न तो सीवर की सफाई है ना ही पानी निकलने की कोई व्यवस्था दिखाई दे रही है। चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है जैसे कहीं से बाढ़ मुरादनगर नगरपालिका क्षेत्र में आ गया हो। मुरादनगर नगरपालिका के सारे दावे फुस्स हो गए हैं । प्रदेश सरकार से इनाम प्राप्त करने वाले मुरादनगर नगरपालिका का चेहरा बेनकाब हो गया है।मुरादनगर नगरपालिका क्षेत्र के लोगों में नगरपालिका के प्रति बहुत ही ज्यादा आक्रोश है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.