बौखलाए पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर पर रोकी समझौता एक्सप्रेस, हजारों यात्री फंसे
नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने से बौखलाए पाकिस्तान ने अब एक और शर्मनाक हरकत ही है। भारतीय रेलवे के सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत आ रही समझौता एक एक्सप्रेस को वाघा बॉर्डर पर रोक दिया है। पाकिस्तान की इस हरकत के कारण हजारों यात्री बीच रास्ते में फंस गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार संबंध खत्म करने की घोषणा भी कर दी है।एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने अपने ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से मना कर दिया है। अटारी अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट अरविंद कुमार गुप्ता का कहना है पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को भारत आना था, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान से संदेश आया कि भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को ले जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.