शनिवार, 17 अगस्त 2019

अपराधियों का हौसला-दुस्साहस चिंताजनक

अपराधियों के बढ़ते हौसले एवं दुस्साहस चिंताजनक


कुशीनगर । रामकोला थाने से 800 मीटर पर माला बाबा के पोखरे के पास सड़क पर हुई दमोदरी निवासी सत्तन पटेल की हत्या बेहद गंभीर एवं चिंताजनक है पिछले पांच वर्षों से कुशीनगर की हालत बेहद खराब होती जा रही है। किसके साथ कब क्या घटना घटित हो जाए कहा नहीं जा सकता है। अपराधी बेखौफ एवं दुस्साहसी होते जा रहा है।
पिछले कुछ वर्षों से बैंकों से पैसा निकाल कर आने जाने वाले आसान शिकार बन रहे हैं दर्जनों लोग तो केवल रामकोला नगर के आसपास शिकार हुए हैं। मोटरसाइकिल एवं चारपहिए भी उठाए गए हैं।
पिछले वर्षों में अनेक हत्याएं भी हुई है जिसमें पुलिस ने मात्र मुकदमा दर्ज कर कर्तव्य पूरा कर लिया है। दो-तीन वर्ष पूर्व धूआटीकर के पास सड़क पर दो लोग मार दिए गए। लेकिन अपराधियों का पता नहीं चल सका, हत्या कर फेंकी गई अनेक लाशे मिली। लेकिन हत्यारों का पता नहीं चला,दुकानों एवं मकानों के ताले टूटे उसमें अनेक में मुकदमा तक दर्ज नहीं हुआ।
पूरे जनपद की हालत बिहार एवं बंगाल तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ आपराधिक क्षेत्रो जैसा बनता जा रहा है।
मेरा निश्चित मत है कि 70% पुलिसकर्मी वास्तविक ड्यूटी से इतर के कामों में लगे हुए हैं। जबकि 40% पुलिसकर्मी आपराधिक प्रवृति के हैं। उनका प्रत्यक्ष एवं परोक्ष संपर्क आपराधिक गिरोहों से बना हुआ है, थानों में तैनात पुलिसकर्मी एक एक गिरोह को जानते एवं पहचानते हैं।
यदि नेटवर्क तोड़ा नहीं गया तो बेखौफ अपराधी सुपारी लेकर राजनीतिक हत्याओं की तरफ अग्रसर हो सकते हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...