शनिवार, 24 अगस्त 2019

अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर होगी,यूएइ पहुंचे मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के दूसरे पड़ाव, संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएइ) पहुंच चुके हैं।अबू धाबी में पीएम मोदी की मुलाकात क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से होगी।


दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय मसलों के साथ-साथ अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर भी बात होगी। प्रधानमंत्री मोदी को यूएइ सरकार की ओर से सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' दिया जाएगा।यूएइ भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है और देश में कच्चे तेल का चौथा सबसे बड़ा निर्यातक है।पीएम मोदी क्राउन प्रिंस के साथ संयुक्त रूप से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए एक डाक टिकट जारी करेंगे। इसी के साथ मोदी विदेशों में कैशलेस लेनदेन के नेटवर्क का विस्तार करने के लिए औपचारिक रूप से रूपे कार्ड लॉन्च करेंगे।


बहरीन किंग हमद बिन इसा अल खलीफा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे। यह भारतीय प्रधानमंत्री का पहला बहरीन का दौरा होगा।इसका महत्व और भी बढ़ गया है, क्योंकि यह ऐसे समय में हो रहा है, जब पाकिस्तान निराशा में मुस्लिम देशों से समर्थन पाने की कोशिश कर रहा है।भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के बाद पाकिस्तान समर्थन जुटाने में लगा है।किंग हमद भारत की आलोचना से दूर रहे और इमरान खान से कहा कि बहरीन कश्मीर के हालात पर कश्मीर करीब से नजर रखे हुए हैं और सभी मुद्दे बातचीत के जरिए हल किए जाने चाहिए।प्रधानमंत्री तीन देशों के दौरे पर गए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फ्रांस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया था। यूएइ के बाद वह जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए फिर से फ्रांस लौटने से पहले बहरीन की भी यात्रा करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...