शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

अंबेडकर मूर्ति की दुर्गति चरम पर:दिनेश

लोनी क्षेत्र में भारत रत्न बाबा भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा की दुर्गति अपने चर्म पर है:दिनेश गुर्जर


गाजियाबाद। दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित दो नंबर बस स्टैंड के पास भारत रतन बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति  खड़ी की गई है। मूर्ति का कोई रखरखाव एवं देखभाल नहीं की जा रही है। आस पास लोगो द्वारा काफी कूड़ा फेंका जाता है। जिसे देख कर दिल भर आता है भारत रत्न बाबा साहिब की प्रतिमा समय के साथ के साथ चोटिल अथवा क्षतिग्रस्त भी हो गयी।या असामाजिक तत्वों द्वारा कर दी गयी है। अब हालही में बारिश के कारण और नाले की सफाई ना होने के कारण बाबा साहिब की प्रतिमा खड़ी है जो गिर भी सकती है। भारत रत्न बाबा साहिब की प्रतिमा के साथ हो रहे दुराचार का अंतराष्टीय प्रभाव क्या होंगे। दूसरे देश क्या सोचेंगे कि बाबा साहिब की उन्ही के देश मे इज्जत नही है। अंतराष्टीय स्तर पर देश की छवि खराब होने का खतरा भी है। ये बेहद संवेदन शील मामला है। इस प्रतिमा के इस तरह की हालत देख किसी की भी आंखे नम हो सकती है और मन मे सवाल आयगा की लोनी में सैकड़ो संस्थाएं बाबा साहिब के नाम से कार्य कर रही है, जो तरह तरह की क्रांति का दम भरती है क्या उन संस्थाओं को भारत रत्न की प्रतिमा के साथ हो रहा दुराचार नही दिखता इसी कारण बाबा साहिब के नाम से चल रही संस्थाए व बाबा की भक्ति करने वाले लोगो की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग जाता है।
मेरा लोनी के क्षेत्र में सामाजिक संस्थाओं सहित लोनी के जनप्रतिनिधियों से और बसपा, बामसेफ, भीमआर्मी, भीमसेना, सपा, कांग्रेस, व भाजपा इत्यादि सक्रिय संघठन व  राजनीति व सामाजिक व्यक्ति तुरंत आगे आये और इस प्रतिमा के संरक्षण का जिम्मा ले  व मैं लोनी के निर्वाचित हुक्मरानों से भी विशेष अनुरोध करता हूं कि बाबा साहिब की प्रतिमा के साथ हो रहे दुराचार को तुरंत निवारण हेतु कोई कदम उठाए। 


यदि कोई सामाजिक व राजनैतिक संघठन इस कि जिम्मेदारी नही लेता है तो ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात होगी। तो प्रशाशन को अनुरोध है कि इस प्रतिमा को शिफ्ट करा कर किसी सरकारी कार्यालय में अथवा किसी पार्क में स्थापित किया जा सकता है। जिस से भारत रत्न बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर जी  की प्रतिमा के साथ न्याय होगा।
उपरोक्त पूरे मामले के संदर्भ में पुलिस के माध्यम से प्रशाशन को सूचित करने का अनुरोध किया गया है की इतने कोई सामाजिक या राजनीतिक संस्था इसके संरक्षण का जिम्मा नही लेती तब तक पुलिस इस प्रतिमा का पूरा ख्याल रखे ।उम्मीद है कोई संस्था इस प्रतिमा का जिम्मा लेगी।
अन्यथा एक धरना प्रदर्शन करके कार्रवाई की जाएगी धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रधान अरविंद बैंसला हरेंद्र पहलवान राहुल भाटी रिंकू पहलवान पम्मी गुर्जर रविशंकर बाल्मीकि सचिन त्यागी मुकेश जाटव शीलू गुप्ता अशोक पंडित जी अशोक जोगी सुनील जोगी प्रधान उमेश नागर योगेश नागर आदि लोग शामिल रहेंगे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...