रवि चौहान
गाजियाबाद,लोनी ! टीला गांव निवासी सन्नी गुप्ता को शराब माफियाओं ने विरोध करने के कारण मारी गोली बताया जा रहा है कि शराब माफियाओं को बोर्डर थाना पुलिस का संरक्षण प्राप्त है कई बार शिकायत करने पर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई प्रशासन माफियाओं के आगे नतमस्तक!
संतोष मेडिकल के ट्रस्टी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
राजनगर ! एसएसपी के आदेश पर विजय नगर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा! यूपी तमिलनाडु के पूर्व पीएम का नजदीकी बता कर 8 पॉइंट 6 करोड रूपए हड़पने का आरोप!संतोष मेडिकल कॉलेज के ट्रस्टी महा लिंगम पर केस दर्ज! धोखाधड़ी आपराधिक षडयंत्र रचना और धमकी देने के समेत आठ धाराओं में थाना विजय नगर में हुआ केस दर्ज।
डासना जेल से विपरीत दिशा में आ रही कैदियों की गाड़ी
डासना ! गाड़ी चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर! मोटरसाइकिल चालक पत्नी और बच्चों को लगी चोटम !सूरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को डालना अस्पताल में कराया भर्ती टक्कर मार कर भाग रहे पुलिस चालक से पब्लिक की हुई कहासुनी,गुस्साई भीड़ ने कैदियों की गाड़ी पर की तोड़फोड़!
साहिबाबाद ! रेलवे लाइन चौकी क्षेत्र हिंडन पुल थाना साहिबाबाद पर एक अज्ञात व्यक्ति की रेल दुर्घटना से मृत्यु हो गई है जिसकी दाहिनी बाजू पर अशोक व अंग्रेजी में A R लिखा है कोई जानकारी मिले तो थाना साहिबाबाद को सूचित करने की कृपा करें !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.