रविवार, 11 अगस्त 2019

अध्यक्ष-मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत

अक्षांश उपाध्याय


गाजियाबाद । भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने मोदीनगर से मेरठ जाते हुये। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व परिवहन मंत्री माननीय स्वतंत्र देव सिंह का सैकड़ो समर्थकों के साथ सीकरी गांव के बाहर जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर मनोज धामा ने फूल-माला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया ।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने भी प्रदेश अध्यक्ष का फूल देकर स्वागत किया।इस अवसर पर ढोल-नगाडों के साथ जमकर आतिशबाजी की गयी । हजारों कार्यकर्ताओं ने गुलाब के फूलों की पँखुडियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष जी का स्वागत किया ।"भारत माता की जय","वंदे मातरम्"भारतीय जनता पार्टी " के गगनभेदी नारों से मोदीनगर गूंज पडा ।माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी ने हजारों कार्यकर्ताओं का हाथ जोडकर अभिनंदन स्वीकार किया  ।
इस अवसर पर सभासद मंडल अध्यक्ष मोदीनगर देहात अरूण त्यागी, जितेन्द्र चितौडा, मनोज शर्मा, सतपाल शर्मा, रोहित भारदुाज, अमित तोमर, इन्द्रजीत, प्रेमशंकर दुबे,निशा सिंह, संगीता ठाकुर, राजीव शर्मा, देवेन्द्र ढाका, सतीश जैन,बिट्टू चौधरी, अकिंत चौधरी सतेन्द्र चौहान,सतेन्दर शर्मा, सुभाष पंडतजी, वीशू तोमर ,देशवाल , प्रिंस त्यागी, अंकुश पांचाल, सहित सैकड़ों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पहली बारिश में ही टपकने लगी 'राम मंदिर' की छत

पहली बारिश में ही टपकने लगी 'राम मंदिर' की छत संदीप मिश्र  अयोध्या। श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के 6 महीने में ही छत टपकने लगी है। मानस...