सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाने की खुशी में बांटे लड्डू
अभिषेक दीवान सफीदों
जींद । सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में नगर के नहर पुल चौंक पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राममेहर देशवाल ने लड्डू बांटे। अपने संबोधन में राममेहर देशवाल ने कहा कि सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनने से पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत बनकर उभरेगी और आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की हरियाणा प्रदेश में सरकार बनेगी। कांग्रेस छोडक़र भाजपा की सदस्यता लेने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए राममेहर देशवाल ने कहा कि जैसे ये नेता टिकट की चाह में भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं, ठीक उसी प्रकार टिकट नहीं मिलने पर भाजपा छोडऩे वालों की लाइन भी बहुत लम्बी होगी। ये नेता ना घर के रहेंगें ना घाट के रहेंगें। सोनिया गांधी के नेतृत्व में प्रदेश के सभी नेता एकजुट होकर काम करेंगे। आने वाले दिनों में सोनिया गांधी की देखरेख में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.