मंगलवार, 6 अगस्त 2019

5 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ ।नाका थाना क्षेत्र में बैग में भरे भारी मात्रा में अवैध गांजा की तस्करी करने आये एक तस्कर को स्थानीय थाने की पुलिस ने मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है तस्कर के पास से पुलिस को भारी मात्रा में लगभग पांच किलो अवैध गांजा वरामद हुआ है। पुलिस ने तस्कर को एनडीपीएस की धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
नाका थाना प्रभारी सुजीत कुमार दुबे ने जानकारी देते हुये बताया कि मंगलवार सुबह मुखविर से मिली सूचना पर ऐशबाग रेलवे स्टेशन के आगे मोड़ पर स्कुटी पर बैठा अपनी पीठ पर पिट्ठु बैग के साथ एक युवक को पकड़ा गया है जिसके बैग में लगभग पांच किलो अवैध माधक गांजा बरामद हुआ है। जिसकी तस्करी करने युवक क्षेत्र में आया था । बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पांच लाख रुपये कीमत है। पकड़े गए युवक ने पुलिस की पुछताछ में अपना परिचय रवि पांडेय पुत्र राजेश्वर पांडेय निवासी सेक्टर- डी, एलडीए कालोनी थाना कृष्णा नगर बताया है। पकड़े गए तस्कर ने पुलिस की कड़ी पुछताछ में बताया कि वह छत्तीसगढ़ से बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र है और बिहार प्रान्त से गांजा लाकर लखनऊ में सप्पलाई करता है। पकड़े गए तस्कर को एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...